Wicketkeeper Wriddhiman Saha has announced that he and wife Romi Mitra are expecting a second child. Saha made the announcement on Twitter on his 35th birthday on Thursday. "This birthday is a bit special...we are eagerly waiting to welcome a new addition to our family. Proudly announcing that we are expecting a baby for the second time! Keep us in your prayers!" he tweeted.
टीम इंडिया के टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. इस बात की जानकारी खुद रिद्धिमान साहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. रिद्धिमान साहा ने कहा है कि उनकी पत्नी दूसरी बार मां बनने वाली हैं। गौरतलब है कि 24 अक्टूबर को रिद्धिमान साहा ने अपना 35वां जन्मदिन मनाया था. इसी मौके पर सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए साहा ने वाइफ की प्रेगनेंसी का ऐलान किया. ट्वीट करते हुए रिद्धिमान साहा ने अपने फैंस को बताते हुए ख़ुशी जाहिर की. रिद्धिमान साहा ने अपने ट्वीट में लिखा, "यह जन्मदिन मेरे लिए विशेष है। हम अपने परिवार में नए सदस्य का इंतजार कर रहे हैं। हम गर्व के साथ यह घोषणा कर रहे हैं कि हम दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं। हमारे लिए दुआएं करते रहे।"
#WriddhimanSaha #TeamIndia #RomiSaha